छात्राओं को आत्म-सुरक्षा की ट्रेनिंग देने तथा परामर्श सत्र का हुआ आयोजन
बलिया।।गुरुवार 19.10.23 को राष्ट्रीय सेवा योजना, श्री मु0 म0 टा0 पी0 जी0 कॉलेज, बलिया की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में मिशन शक्ति अभियान-4 के अंतर्गत महिला सुरक्षा हेतु छात्राओं को आत्म-सुरक्षा की ट्रेनिंग तथा परामर्श सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर आर. एन. मिश्र के उद्बोधन से हुआ, जिसमे उन्होंने आत्मसुरक्षा के महत्व को आज के परिप्रेक्ष्य में समझाया।
इसके पश्चात ब्लैक बेल्ट धारी निक्की यादव ने छात्राओं को आत्मसुरक्षा की विधिवत ट्रेनिंग दी। परामर्श सत्र में प्रोफेसर निशा राघव नें छात्राओं की विभिन्न समस्याओं एवं उसके समाधान पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह, डॉ0 कौशल कुमार पांडेय, डॉ0 राजीव शुक्ला एवं डॉ0 शिव नारायण यादव उपस्थित रहे।