Breaking News

जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे की अध्यक्षता में आकांक्षी विकास खण्ड चहनियां की समीक्षा बैठक संपन्न






प्रत्येक विभाग नवाचार पर बल देते हुए हर महीने चहनिया ब्लॉक में कुछ विशेष कार्यक्रम/ गतिविधियां संचालित करें:जिलाधिकारी

प्रत्येक गांव में खेल के मैदान चिन्हित किए जाएं:निखिल टी. फुंडे

चंदौली।।नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा शुरूआत किये गये ‘‘आकांक्षी विकास कार्यक्रम‘‘ के अन्तर्गत जनपद चन्दौली का विकास खण्ड चहनियां भी चयनित है।इस संबंध में जिलाधिकारी निखिल टी.फुंडे द्वारा बुधवार को विकास खण्ड चहनियां मुख्यालय पर आकांक्षी विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत 5 विषयगत क्षेत्रों में निर्धारित 39 इंडीकेटर्स के क्रियान्वयन एवं प्रगति की गहन समीक्षा संबंधित अधिकारियों के साथ की गई।


 समीक्षा बैठक में प्रमुख क्षेत्र पंचायत चहनियां, उप जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, खण्ड विकास अधिकारी, चहनियां, मुख्य चिकित्साधिकारी, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक अग्रणी जिला प्रबन्धक यूबीआई, उपायुक्त मनरेगा, उपायुक्त एनआरएलएम,  जिला पंचायत राज अधिकारी, एसडीओ बीएसएनएल, अवर अभियन्ता लघु सिंचाई, उपस्थित थे। 





जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा इस कार्यक्रम के सम्बन्ध में अवगत कराया गया कि नीति आयोग के निर्देशानुसार विकास खण्ड को निर्धारित इंडीकेटर्स में राज्य औसत से उपर ले जाने हेतु विकास खण्ड की ‘‘विकास रणनीति‘‘ तैयार कर नीति आयोग को प्रेषित की जा चुकी है। साथ ही विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा दिनांक 03-10-2023 से 09-10-2023 के मध्य ‘‘संकल्प सप्ताह‘‘ का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

 तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों से इंडीकेटरवार समीक्षा की गई। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि चिकित्सा से सम्बन्धित इंडीकेटर्स जैसे एएनसी रजिस्ट्रेशन, संस्थागत प्रसव आदि के आंकड़ों के संकलन एवं फीडिंग में सावधनी बरती जाये। हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर्स एवं पीएचसी को  मानक हेतु तैयार किया जाये। बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि समस्त धात्री माताओं, गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को पूरक आहार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया गया कि हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट में 60 प्रतिशत से अधिक ग्रेड से पास छात्रों की संख्या का पुनः अवलोकन करें तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  को छात्र शिक्षक अनुपात में सुधार हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया। कृषि अधिकारी को एफपीओ गठन एवं मृदा परीक्षण के सम्बन्ध में सुधार हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया। इसी प्रकार पशुपालन, बीएसएनएल, एनआरएलएम और आवास से सम्बन्धित इंडीकेटर्स की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।   


जिलाधिकारी द्वारा जनता से जुड़े विषयों यथा खेलकूद, शिक्षा, पोषण, ग्रामीण लाईब्रेरी आदि में नवाचार करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।साथ ही जिलाधिकारी द्वारा समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों से अपेक्षा की गई कि विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक सहयोग एवं मार्गनिर्देश प्रदान करें।