Breaking News

शिक्षा चौपाल एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन, मेधावी छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित




चिलकहर बलिया।। 12/10/2023,वृहस्पतिवार के दिन कम्पोज़िट विद्यालय चिलकहर नं -1 के प्रांगण में शिक्षा चौपाल एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मनोज कुमार सिंह,खण्ड शिक्षा अधिकारी चिलकहर ने चौपाल और कार्यशाला आयोजन के उदेश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जन समुदाय की भागीदारी बढ़ाते हुए निपुण भारत मिशन का सफल क्रियान्वयन कर समयबद्ध लक्ष्य प्राप्ति अनिवार्य है। साथ ही साथ सभी विद्यालय डी. बी.टी. के माध्यम से अभिभावकों के खाते में अंतरित की जाने वाली धनराशि का व्यय बच्चों के उपयोगार्थ किये जाने हेतु अभिभावकों को भी निरंतर प्रेरित करें।





चौपाल के नोडल प्रभारी पवन कुमार सिंह ने कहा कि निपुण लक्ष्य प्राप्त करने वाले विद्यालय परिवार को सम्मानित करने हेतु  शासन का निर्देश है जिससे पढ़ने वाले बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता सुनिश्चित हो सके। कार्यक्रम में शिक्षा क्षेत्र चिलकहर के ए.आर.पी. राजेश यादव,छोटे लाल,चिलकहर ग्राम पंचायत के प्रधान दीनानाथ राम,विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष छेदी प्रसाद,न्याय पंचायत चिलकहर के सभी प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापक की सहभागिता रही।सतीश कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन व विनय कुमार बिसेन ने संचालन किया।


प्रेमलता राय,अनीता पांडेय,जावेद अली,सुरेश यादव,राजेश पाल,राजेंद्र प्रसाद,सुग्रीव यादव,अभिनव सिंह,डब्लू प्रसाद,राजेश उपाध्याय,गौरव गुप्ता,राकेश,देवेंद्र  सहित सैकड़ो लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहें। उच्च प्रा. वि. हरिहरपुर के सीमा, आकांक्षा,संदीप,रितेश,नैंसी कम्पोजिट विद्यालय चिलकहर नं0-1 के बच्चे गीता,काजल,अंशु,मुस्कान,अन्नु,   सुनीता राजभर,ख़ुशी,सलोनी,प्रिया, कम्पोजिट विद्यालय नं. -2 लाली,लकी,जबी आदि को सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु  व मेधावी बच्चों को मेडल से सम्मानित किया गया।