लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती की पूरे जनपद में रही धूम, जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर चढ़ाया पुष्प
मुख्य विकास अधिकारी ने जिला अस्पताल एवं वृद्धाश्रम में फल वितरित कर जाना वृद्धों का हाल
सदर,सकलडीहा समेत सभी विकास खंडों एवं स्कूल कालेज में धूमधाम से आयोजित हुआ कार्यक्रम
चन्दौली।। मंगलवार को जनपद में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई।इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे व अपर जिलाधिकारी अभय कुमार पाण्डेय द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार मे लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण तथा राष्ट्रगान कार्यक्रम में प्रतिभाग कर राष्ट्रीय अखण्डता दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इसी क्रम में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी एस एन श्रीवास्तव द्वारा पंo कमलापति त्रिपाठी राजकीय चिकित्सालय सदर में रोगियों को फल वितरण तथा सदर स्थित वृद्धाश्रम में वृद्ध जनो को फल वितरण कर मनाया गया।मुख्य विकास अधिकारी ने फल वितरण कर मरीजों एवं वृद्ध जनों का हाल चाल जाना।इसी क्रम में जनपद के समस्त स्कूलों कॉलेजों तथा तहसीलों/ब्लाकों में सरदार पटेल की जयंती भव्यता पूर्वक मनाई गई।