Breaking News

तेज रफ़्तार पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार युवा दम्पति की दर्दनाक मौत




अखिलेश सैनी 

रसड़ा (बलिया) : रसड़ा-बलिया मार्ग के अमहर पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को सायं 4 बजे तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आकर युवा दम्पति वीर बहादुर राम (22) पुत्र जवाहिर तथा उनकी पत्नी संध्या देवी (20) निवासी पंडितपुरा संवरा की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर मारकर भाग रही पिकअप को बाइक सवार युवकों ने कोटवारी मोड़ के समीप पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। वीर बहादुर राम अपनी पत्नी संध्या को लेकर रसड़ा से अपने गांव पंडितपुरा जा रहे थे कि अमहर पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को रौंदते हुए भाग निकली। चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग दौड़ पड़े। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए और दोनों को रसड़ा अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।