Breaking News

शहीदों के सम्मान में हुआ सुन्दरकाण्ड, आयोजित हुई विभिन्न खेलो की एक दिवसीय प्रतियोगिता

 




लक्ष्मणपुर (बलिया)।। शहीद बाबा सेवा समिति उमरपुर दियर के तत्वावधान में सोमवार को पलियाखास में उमरपुर दियर के शहीदों के सम्मान में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम शहीद स्मारक परिसर में विधि-विधान से सुंदरकांड का पाठ किया गया। तत्पश्चात उपस्थित लोगों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन् किया।








खेलकूद प्रतियोगिता के क्रम में लंबी कूद में वीरलाल यादव प्रथम, अजय यादव द्वितीय, दिवेश यादव टाइगर तृतीय, गोला फेंक में श्रवण यादव प्रथम, कृष्णा यादव द्वितीय, राजू यादव तृतीय एवं ऊंची कूद में अजय यादव प्रथम, विमलेश यादव द्वितीय व पवन कुमार यादव तृतीय रहे। श्रद्धांजलि सभा में सभी विजेताओं को शिल्ड देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं, शहीदों के परिजनों को अगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि हम शहीदों की कुर्बानियों को बेकार नहीं जाने देंगे। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि वंशीधर यादव, वीरलाल यादव, रामाशंकर यादव, बब्बन यादव, पवन कुमार यादव, कन्हैया यादव, विद्यासागर मिश्र, रघुनाथ मास्टर, सतेन्द्र गोंड, लालजी चौधरी, राधेश्याम यादव, संतोष यादव आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता रामसुमेर यादव तथा संचालन जोगिन्द्र यादव ने किया।