स्वास्थ्य विभाग व नगर पालिका की संयुक्त टीम ने सभी वार्डो में चलाया डेंगू के प्रति जागरूकता अभियान, एंटी लार्वा का भी किया छिड़काव
बलिया।। वर्तमान मे जनपद बलिया में डेंगू के बढ़ते मरीजों को दृष्टिगत रखते हुए डेंगू पर प्रभावी रोकथाम व नियंत्रण हेतु व्यापक जनजागरूकता सोर्स रिडक्शन, जल निकासी, एन्टीलार्वल स्प्रे, फागिंग, आदि गतिविधियाँ सम्पादित करायी जानी आवश्यक होती हैं। इसी क्रम में जिलाधिकारी बलिया से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में नगर पालिका अध्यक्ष बलिया संत कुमार मिठाई लाल एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया डा0 विजय पति द्विवेदी के मार्ग दर्शन में नोडल अधिकारी डा0 अभिषेक मिश्रा एवं जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव के प्रयास से दिनांक- 27-10-2023 से शहरी क्षेत्र बलिया के समस्त वार्डों में नगर पालिका परिषद बलिया एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान चलाकर व्यापक जनजागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार सोर्स रिडक्शन, एन्टीलार्वल स्प्रे, का कार्य सम्पादित कराया जायेगा।
उक्त कार्यक्रम की शुरूआत वार्ड न0- 01 जगदीशपुर पानीटंकी के पास से हुई। इस दौरान नगर पालिका परिषद बलिया के 30 अधिक कर्मचारी एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अपने-अपने स्प्रे मशीनों में एन्टीलार्वल रसायन का मिश्रण तैयार कर समस्त जल जमाव वाले स्थलों पर स्प्रे किये। साथ ही व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु उनके द्वारा मलेरिया, डेंगू के पोस्टर लगाये गये एवं जन समुदाय में डेंगू मलेरिया के जनजागरूकता पैंम्पलेट वितरित किये गये।
इस कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी/नोडल नगर पालिका, नगर पंचायत बलिया श्री त्रिभुवन, उप जिलाधिकारी/प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बलिया श्री आत्रेय मिश्रा, सफाई निरीक्षक श्री नदीम, श्री पंकज सिंह, का विशेष योगदान रहा।
वर्तमान में 250 डेंगू के मरीजों में से 184 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 66 मरीजों का उपचार चल रहा है। किसी भी डेंगू पुष्ट मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। 250 मरीजों के सापेक्ष 238 स्थलों पर डेंगू निरोधात्मक गतिविधियाँ सम्पादित करायी जा चुकी है। इस दौरान 13995 घरों में फीवर सर्वे कराया गया। जिसमें से 499 संभावित मरीजों की डेंगू मलेरिया की जाँच करायी गई। कोई भी व्यक्ति डेंगू मलेरिया धनात्मक नहीं मिला। 4519 जल पत्रों को निष्प्रयोज्य करा दिया गया। जहाँ भी मरीज रिपोर्ट हो रहे है वहाँ पर अन्तर्विभागीय सहयोग व समन्वय से डेंगू निरोधात्मक गतिविधियाँ जैसे- साफ-सफाई, जल निकासी, सोर्स रिडक्शन, एन्टीलार्वल स्प्रे, फागिंग, आदि भी नियमित रूप से करायी जाय।
डेंगू की जाँच, उपचार एवं मच्छरदानी युक्त डेंगू वार्ड की व्यवस्थाए जिला चिकित्सालय एवं समस्त सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध है। जिला चिकित्सालय बलिया में एलाइजा मशीन द्वारा जाँच की भी सुविधा उपलब्ध है। ब्लाक स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीमें 24×7 कार्यरत है। फीवर सर्वे, अफवाह प्रबंधन का कार्य नियमित रूप से सम्पादित कराया जा रहा है।