Breaking News

गॉधी जयन्ती के अवसर पर आयोजित बालक/बालिका वर्ग पदचाल (वाक रेस) का हुआ आयोजन


                   





    

बलिया।। राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस के अवसर खेल निदेषालय उ0 प्र0 के तत्वावधान में जिला प्रशासन एवं खेल कार्यालय, बलिया समन्वय से बालक एवं बालिकाओं की 05 एवं 3 किमी0 की पदचाल (वाक रेस) प्रतियोगिता का आयोजन वीर लोरिक स्पोर्ट्स स्टेडियम, बलिया में किया गया। बालक वर्ग में 47 एवं बालिका वर्ग में 33 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। स्टेडियम परिसर में क्रीड़ाधिकारी जवाहर लाल यादव एवं अतिथियों द्वारा झण्डारोहण के उपरान्त राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर मार्ल्यापण किया गया।

 तत्पश्चात् पदचाल (वाक रेस) का शुभारम्भ श्री द्विजेन्द्र मिश्र समाजसेवी ने हरी झण्डी दिखा कर किया तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री राम विचार पाण्डेय जी द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि एवं विषिष्ट अतिथि का स्वागत क्रीड़ाधिकारी श्री जवाहर लाल यादव एवं उप क्रीड़ा अधिकारी श्री अजय प्रताप साहू ने बैज अलंकृत कर किया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में बापू के जीवन का दर्शन कराते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने की सीख करायी तथा खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य की कामना के साथ मेहनत और लगन के साथ दृढ़संकल्पित होकर खेल के क्षेत्र में जनपद, प्रदेष व देश का नाम रोशन करने हेतु आशिर्वाद प्रदान किया।





 इस अवसर पर कमलेष पाण्डेय, चौकी इन्चार्ज मण्डी श्री हितेष कुमार आदि उपस्थित रहे। निर्णायक की भूमिका अजय प्रताप सिंह, कुंदन गुप्ता, प्रभात, सच्चितानन्द राय, सोनिय कुमारी, मो0 ग्यासुद्दिन, बाबी सिंह, धमेन्द्र पाण्डेय, रोहित भारद्वाज, आदि ने निभायी। जिसमें बालक वर्ग में प्रथम सचिन शर्मा, द्वितीय अफरोज सांई तृतीय पवन कुमार, चतुर्थ नितिष यादव, पंचम पकज कुमार व छठवे स्थान पर रिषु कुमार रहे। बालिका वर्ग में प्रथम प्रियंका कुमारी, द्वितीय कु0 ष्वेता तृतीय रागिनी सिंह चतुर्थ कृति यादव पंचम ऐंजल सिंह व छठवे स्थान पर काजल रहीं। संचालन मो0 जावेद अख्तर ने एवं क्रीड़ा अधिकारी जवाहर लाल यादव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।