Breaking News

जनपद स्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता में बजा होली क्रॉस के बच्चों के बाजा का डंका, रामरती स्कूल की बच्चियों ने लड़कियों में मारी बाजी





बलिया।। जनपद स्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता में होली क्रॉस छात्रों ने बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया वही बालिका वर्ग में रामरति स.विद्या मंदिर रामपुर की छात्राओं ने भी प्रथम स्थान हासिल कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया। बालक वर्ग में महर्षि वाल्मिकी विद्या मंदिर काजीपुरा के छात्रों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

 कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक  रमेश सिंह एवं विशिष्ट अतिथि अतुल तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बलिया में आयोजित स्कूल बैंड प्रतियोगिता के अवसर पर मुख्य अतिथि रमेश सिंह ने बच्चों के उम्दा प्रदर्शन एवं प्रस्तुतीकरण को देखकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे बच्चों में एकता,अनुशासन एवं राष्ट्र के प्रति प्रेम की भावना जागृत होती है l इस उम्र के बच्चों में (लर्निंग पावर) सीखने की क्षमता अत्यधिक होती है।






 बैंड प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी डॉ. इफ़्तेख़ार खां ने बताया कि स्कूल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन बालक एवं बालिका वर्ग में अलग-अलग कराया गया जिसमें बालक वर्ग में होली क्रॉस स्कूल एवं बालिका वर्ग में रामरति सरस्वती विद्या मंदिर रामपुर की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये चयनित किया गया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक ऐसा स्कूली बैंड बजाया जिससे पूरा जीजीआईसी प्रांगण देश भक्ति धुन से गूंज उठा। बच्चों के अनुशासित कदमताल के साथ ही वाद्य यंत्र पर थिरकते हाथ एवं श्वास से ट्रंपेट की धुन ने सभी दर्शकों का मन मोहित कर लिया।

 निर्णायक समिति में अजीत थॉमस,प्रवीण सिंह एवं रश्मि राय थी। जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह ने बच्चों के साथ ही बैंड प्रशिक्षक अध्यापक कृष्णा कुमार सिंह, प्रियंका, अभिलाषा,कार्यक्रम की आयोजक प्रधानाचार्या अल्का पांडे, माध्यमिक शिक्षा डी.सी. कुश राय एवं डॉ. इफ़्तेख़ार खां की सराहना की। इस अवसर पर रामेश्वर सिंह,यसवंत सिंह, प्रतिभा पांडे, रश्मि राय, डॉ. शबनम, साजिदा,अनन्या पांडे, प्रियंका,वेद प्रकाश पांडे,अक्षय कुमार, मनबोध सिंह के साथ ही अभिभावकगण उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य सिस्टर मैरी जान, श्रीमती उमा सिंह,एस.डी.सिंह ने बधाई दिया है l अंत में आभार विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती अलका पांडे ने किया।