Breaking News

एक घंटा स्वच्छता के लिये, अभियान के तहत की गयी साफ सफाई






लखनऊ।।स्वच्छ भारत मिशन,स्वच्छता ही सेवा  पखवाड़ा अभियान एक घंटा स्वच्छता के लिए  के तहत रविवार 1.10. 2023 उजरियावा, भीमनगर,विजय खंड गोमती नगर में एक घंटा स्वच्छता के लिए स्वच्छता अभियान एक्स वार्डन सिविल डिफेंस गोमती नगर द्वार सेवा सफाई की गई।


स्वच्छता अभियान का अयोजन -एक्स वार्डन सिविल डिफेंस एक्स वार्डन नफ़ीस अहमद एवम् सज्जन अली एक्स वार्डन गोमती नगर लखनऊ द्वारा किया गया।इस अभियान मे आर के पांडे, मोहम्मद तौफीक, शजिया सिद्दीकी,सद्दाम,फ़ैज़ शब्बीर,आशीष कुमार,पिंटू वर्मा,रामप्रताप,अख्तर अली, ज़ुनैद, गुड्डा,अमरनाथ वर्मा, वारिस अली खान, राकेश मास्टर,मोहम्मद अलीम आदि द्वारा झाड़ू लगा कर सफ़ाई की गई।