अवैध तरीके से चल रहे गिट्टी मोरंग के धंधे पर चला एसडीएम का डंडा, आठ गिट्टी मोरंग लदी ट्रकों को किया गया सीज
अखिलेश सैनी
रसड़ा (बलिया)।।रसड़ा परिक्षेत्र में अवैध तरीके गिट्टी व लालबालू का काराबोर करने की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए सोमवार को प्रशासिनक टीम ने सिधागरघाट, पकवाइनार, चंद्रशेखर चौराहा के पास घेराबंदी कर गिट्टी-बालू लदे आठ ट्रकों को पकड़ लिया। प्रशासनिक कार्रवाई से अवैध बालू-गिट्टी का कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गया। प्रशासनिक टीम का नेतृत्व कर रहे एसडीएम सदानंद सरोज ने सिधागाघाट पुलिया, पकवाइनार तथा चंद्रशेखर चौराहा पर घेरांबंदी कर बगैर परमिशन के बालू व गिट्टी ला रहे आठ ट्रकों को पकड़ कर रसड़ा के नवीन कृषि मंडी ले आई जहां पर पकड़े गए ट्रकों को सीज कर दिया। इस संबंध में एसडीएम सदानंद सरोज ने बताया कि अवैध तरीके से गिट्टी-बालू का कारोबार करने वालों पर प्रशासन की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।