Breaking News

एकल अभियान : खेलेगा भारत खिलेगा भारत, के तहत जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन



अखिलेश सैनी

रसड़ा (बलिया)।। खेलेगा भारत खिलेगा भारत, एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब के द्वारा जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन रसड़ा ब्लाक क्षेत्र के श्रीनाथ बाबा इंटर कालेज रसड़ा के प्रांगण में सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न खेलों में चिलकहर ब्लाक के प्रतिभागी खिलाडियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि रसड़ा को द्वितीय, चितबड़ा गांव को तृतीय तथा नगरा को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीनाथ मठ के महंत कौशलेंद्र गिरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।





 इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में कबड्डी, दौड़, उंची कूद, लंबी कूद एवं कुश्ती प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुईं जिसमें प्रतिभागी छात्र-छात्राआें ने अपने जौहर का प्रदर्शन किया।। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता प्रवीण सिंह, अविनाश सोनी ने अव्वल प्रतिभगियों को को मेडल व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रवि कुमार मौर्य संभाग खेल प्रमुख पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित रागिनी सिंह, शिवकुमार, शिव शक्ति, रेखा देवी, बिंदु ,संध्या अंचल आदि की सराहनीय भूमिका रही।