शारदीय नवरात्रि के पहले दिन से होगा रामलीला का मंचन, आयोजन कमेटी की बैठक में हुआ निर्णय
संतोष कुमार द्विवेदी
संतोष द्विवेदी
नगरा, बलिया।। सार्वजनिक रामलीला समिति नगरा की एक बैठक जिला पंचायत के छत पर संपन्न हुईं। बैठक में शारदीय नवरात्र के पहले दिन से रामलीला अयोजित करने हेतु मंच, प्रकाश, दर्शक दीर्घा, पीने के पानी, टेंट आदि के संबंध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया। बैठक में समिति के अध्यक्ष राजेश गुप्ता दीपू ने बताया कि रामलीला आयोजन हेतू 11 अक्टूबर को भुमि तथा ध्वज पुजन किया जाएगा।15 अक्टूबर को दिन में भगवान राम जानकी एवं हनुमान जी की भव्य झांकी के साथ पूरे नगर में शोभायात्रा निकलेगी तथा सायंकाल से वृंदावन से पधारे रामलीला कलाकारो द्वारा रामलीला का मंचन किया जाएगा,जिसका विश्राम 25 अक्टूबर को होगा।
बैठक में भाजपा के जिला महामंत्री आलोक शुक्ला, समाजसेवी उमाशंकर राम, डा शशि प्रकाश कुशवाहा, हरेराम गुप्ता, सुनील गुप्ता, गणपति गोड, कृष्ण पाल यादव, महेश वर्मा, संजय सोनी, वृजमोहन गुप्ता, प्रतीक प्रकाश, अनिल, राहुल सहित सभी पदाधिकारी, सदस्य तथा सामाजिक एवं राजनैतिक लोगो ने भाग लिया। अध्यक्षता पुर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश तथा संचालन रामायण ठाकुर ने किया।