चेयरमैन की गाड़ी डिवाइडर से टकराई, एक की मौत दो घायल
अखिलेश सैनी
रसड़ा (बलिया)।। रसड़ा-बलिया मार्ग के कोतवाली थाना क्षेत्र के देवस्थली के समीप बुधवार की रात लगभग 1 बजे तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिसमें सवार युवक उपेंद्र यादव (42) पुत्र स्व. राजदेव यादव निवासी उड़ियानपुर संवरा की मौत हो गई जबकि जबकि दो अन्य युवक धर्मेंद्र यादव (30) पुत्र हरिनारायण यादव निवासी पांडेयपुर तथा अशोक यादव (40) पुत्र नगेशर यादव निवासी पचहुंआ गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह तीनों युवक नगर पालिका परिषद रसड़ा के चेयरमैन विनयशंकर जायसवाल की इनडिवर कार से फेफना स्थित किसी के ढाबे पर भोजन करके रसड़ा लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार कार अचानक बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर तेज धमाके साथ पलट गई जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। धमाके की आवाज सुनकर देवस्थली पुलिस चौकी की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई। अन्य लोगों के पहुंचने के पूर्व ही उपेंद्र यादव की मौत हो चुकी थी जबकि दोनों घायल युवकों को तत्काल रसड़ा अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद इनकी गंभीर अवस्था के कारण रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मृतक उपेंद्र यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जबकि क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया।