Breaking News

गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन शिविर का आयोजन : राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं का हुआ चयन





बलिया।। सोमवार 9 अक्टूबर 2023 को जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय से संबद्ध श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय बलिया में गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन शिविर का आयोजन किया गया। इसमें विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों से आए 60 स्वयंसेविकाओं में से विभिन्न मापदंडों के आधार पर चयन किया गया। चयन शिविर की शुरुआत कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षकत्व एवं प्राचार्य प्रोफेसर रवीन्द्र नाथ मिश्र एवं विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ0 साहेब दूबे के नेतृत्व में हुई संपूर्ण चयन प्रक्रिया राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय लखनऊ के युवा अधिकारी श्री राजेश तिवारी एवं जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ0 साहेब दूबे की देखरेख में संपन्न हुई।





 चयन के क्रम में पहले छात्रों की लंबाई मापी गई तत्पश्चात क्रीड़ांगन में छात्राओं की दौड़ एवं परेड कराई गयी। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एवं इंटरव्यू लेकर छात्राओं का चयन किया गया। इस अवसर पर टीडी कॉलेज के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अनिल कुमार सिंह, डॉ0 कौशल पांडेय, डॉ0 शिवनारायण यादव, डॉ0 राजीव शुक्ला, अमित सिन्हा, गुलाब देवी महिला महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 मनीषा पांडेय, सतीश चंद्र कॉलेज के डॉ0 प्रवीण पायलट, गौरी शंकर कन्या महाविद्यालय करनई के डॉ0 पवनेश कुमार तिवारी एवं शहीद मंगल पांडे के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 रजनीकांत तिवारी मौजूद रहे। इस अवसर पर छात्राओं का उत्साह अपने चरमोत्कर्ष पर रहा।