दो दिवसीय राज्य स्तरीय चंद्रशेखर मेमोरियल शूटिंग ओपन चैंपियन का शुभारंभ, पूर्व खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने किया उद्घाटन
बलिया।। चंद्रशेखर मेमोरियल शूटिंग ओपन चैंपियनशिप 2023 का वीर लोरिक स्टेडियम, बलिया में 12 और 13 अक्टूबर को दो दिवसीय राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चंद्रशेखर जी के नाम पर किया गया है। जिसमें राज्य के लगभग 250 खिलाड़ी भाग ले रहे है । जिसमें 10 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक के निशानेबाज प्रतिभागी शामिल है ।
इस प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व खेल मंत्री श्री उपेंद्र तिवारी ने किया। कार्यक्रम के निर्देशक रवि शंकर गुप्ता ने बताया कि इस कार्यक्रम को कराने का एकमात्र उद्देश्य शूटिंग खेल को लोगों में लोकप्रिय को बनाना है ।इस कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक शाश्वत गुप्ता ,संयोजक राजेश कुमार सिंह ,कार्यक्रम के एन आई एस कोच कौशलेंद्र पांडेय एवं संचालन पंकज सिंह ने किया। रोहित भारद्वाज शूटिंग कोच, बलिया स्टेडियम , अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी संजीव कुमार , शौकत अली तथा अनूप वर्मा आदि मौजूद रहे।