Breaking News

श्री मुरली मनोहर टाउन पीजी कॉलेज ने दी गांधीजी को स्वच्छांजलि






बलिया।।रविवार ( 01-10-2023) को भारत सरकार के "स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत" कार्यक्रम के अंतर्गत श्री मुरली मनोहर टाउन पीजी कॉलेज, बलिया के राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स रेंजर्स एवं एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पूरे महाविद्यालय के प्रांगण की साफ -सफाई करके महात्मा गांधी जी को स्वच्छांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का शुभारंभ कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर रवींद्र नाथ मिश्र ने झाड़ू लगा कर किया। प्राचार्य ने स्वयंसेवकों/सेविकाओं को संबोधित करते हुए स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला। 





इस अवसर पर जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक प्रोफेसर साहब दूबे, कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 कौशल पांडे, डॉ0 शिव नारायण यादव एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ0 संदीप पांडेय, प्रोफेसर संजय कुमार सरोज, डॉ0 अनिल कुमार, डॉ0 सुनीता चौधरी, डॉ0 रामकुमार कन्नौजिया एवं अमित सिन्हा ने स्वयंसेवक/सेविकाओं के साथ मिलकर पूरे महाविद्यालय के प्रांगण की साफ-सफाई की और  महात्मा गांधी जी को स्वच्छांजलि अर्पित की।