गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी को नगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा, बलिया।।नगरा पुलिस ने रविवार को गैंगेस्टर एक्ट के आरोपी को उसके हाल मुकाम से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही करने के बाद न्यायालय भेज दिया।
थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि वे स्वयं क्षेत्र में गश्त पर निकले थे तथा गैंगस्टर को भी ढूंढ रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि 2/3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट का आरोपी अपने हाल मुकाम बछईपुर सिधरही में मौजूद हैं। मुखबिर की बातो पर विश्वास करते हुए पुलिस टीम गैंगेस्टर प्रमोद यादव निवासी सा कोल्हूआ थाना पकड़ी के हाल मुकाम थाना क्षेत्र के बछईपुर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया तथा थाने ले आई। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करने के बाद गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ गैंगेस्टर के अलावा चोरी व धोखाधड़ी के मुकदमे भी नगरा थाने में दर्ज है। गैगेस्टर को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष के आलावा हेका संतोष कुमार सिंह, का सनोज कुमार, का विवेक कुमार यादव व मका ज्योति मिश्रा शामिल रही।