गोमती नगर जनकल्याण महासमिति ने पितृ विसर्जन दिवस पर किया प्रसाद वितरण
लखनऊ।।गोमती नगर जनकल्याण महासमिति लखनऊ के सौजन्य से पितृ विसर्जन दिवस पर आज दिनांक 14अक्टूबर 2023 दिन शनिवार को 1.00 बजे से खत्री भवन विनीत खंड गोमती नगर लखनऊ में प्रसाद वितरण की शुरुआत की गई । इस कार्यक्रम का शुभारंभ महासमिति के अध्यक्ष डॉ बी एन सिंह एवं महासचिव डॉ राघवेन्द्र शुक्ल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों ने प्रसाद पाया एवं महासमिति के समस्त पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
सी जी नायर, कर्नल ए एन पांडे, आलोक मिश्रा, आर डी मौर्य, के के मौर्य, पी आर पांडे, राकेश त्यागी, डॉ पशुपतिनाथ पांडे, अभिनव शुक्ला, भानु प्रताप सिंह, वारिस अली खान, सुमित, अमन, नंदिनी मिश्रा, मनोज मिश्रा आशीष कुमार, नफीस अहमद सेवा प्रमुख, अजय तिवारी आदि ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।