Breaking News

श्रीकृष्ण राधा गोपियों ने एक दूसरे संग खेली फूलों की होली, राधे राधे के जयकारें से गुंजायमान हुआ पांडाल





संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया।। क्षेत्र के नरहेजी धाम नरही में चल रहे पन्द्रह दिवसीय श्री लक्ष्मी नृसिंह ज्ञान महायज्ञ के चौदहवें दिन वृंदावन से पधारे रासलीला कलाकारों ने श्री कृष्ण, राधा रानी तथा गोपियों के बीच फूलो की होली का सजीव मंचन कर लोगों को खूब रिझाया। खचाखच भरे पंडाल मे जैसे ही बरसाने की प्रसिद्ध लठमार होली की शुरुआत हुई। समूचा पंडाल राधे-राधे के नारों के साथ गुंजायमान हो गया।





           श्री कृष्ण और राधा रानी के बीच होली खेलने के दौरान हुई नोक-झोंक पर दर्शकों ने खूब आनंद उठाया। लीला के अनुसार राधा रानी श्रीकृष्ण व ग्वालबालो को बरसाने में होली खेलने लिए निमंत्रण भेजती हैं। श्री कृष्ण अपने सखाओ के साथ बरसाने पहुंचते हैं। बरसाने में श्री कृष्ण और राधा रानी के बीच आपसी संवाद के बाद फूल बरसाकर जमकर होली खेली गई।इस मनोहारी दृश्य को देख हर एक लोग बाग-बाग हो उठे।

तबला व हारमोनियम से माहौल संगीतमय रहा। लीला आरंभ होने से पूर्व आयोजक डा विजय नारायण सिंह एवं पूर्व ग्राम प्रधान योगेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा रानी की पुजन आरती किया। श्रीमती मंजू सिंह,डा अच्युतानन्द चौबे, राजेश सिंह, प्रदीप मिश्रा, अर्जुन गोपालन, मसूद खान, आदित्य नारायण, आनंद विजय सिंह आदि मौजूद रहें।