लघु उद्योगों, व्यापार व ग्रामीण अंचलों के विकास में बैंकों की अहम भूमिका : विपिन दिवाकर
अखिलेश सैनी
रसड़ा (बलिया)।। लघु उद्योगों, व्यापार व ग्रामीण अंचलों के विकास में बैंकों की अहम भूमिका होती है। सरकार आज उद्योगों को समृद्ध बनाने के साथ-साथ रोजगार की संवाभावनाएं बढाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके। रसड़ा के सिंगही चट्टी पर मां वैष्णो डोर एंड फर्निचर इंडस्ट्रीज का फीता काटकर शुभारंभ के पश्चात समारोह के मुख्य अतिथि यूपी बड़ौदा बैंक छितौनी के सहायक शाखा प्रबंधक विपिन दिवाकर ने उपर्युक्त बातें कहीं। इसके पूर्व उन्होंने विशिष्ट अतिथि समाज सेविका श्रीमती मीरा शर्मा व संस्थान के निदेशक विजय शर्मा उर्फ पिंटु के साथ फीता काटकर कर व हवन-पूजन कर इंडस्ट्रीज का विधिवत शुभारंभ किया।
संस्थान के निदेश पिंटु शर्मा ने कहा कि इस संस्थान के शुभारंभ हो जाने से जहां लोगों को रोजगार के सुअवसर मिलेंगे वहीं अत्याधुनिक फर्निचर के सामान आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे। इस दौरान देवी जागरण का भी कार्यक्रम हुआ जिसमें सुप्रसिद्ध गायक देवानंद, आशुतोष यादव, अमृता गौतम तथा राजीव राज ने अपनी देवी गीतों से देर रात तक समां बांधे रखा। इस मौके पर देवेंद्र शर्मा, बृजेश शर्मा, डा. मुकेश कुमार, समाज सेवी धीरज सिंह, अजय शर्मा सैकड़ों लोग मौजूद रहे।