Breaking News

श्री नरहेजी महाविद्यालय नरही में एनएसएस ने राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती




संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा,बलिया।। मेरी माटी मेरा देश, कार्यक्रम के अन्तिम चरण में श्री नरहेजी महाविद्यालय नरही में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ वरिष्ठ शिक्षक सुनील पांडेय ने सर्वप्रथम लौहपुरुष सरदार पटेल के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्जन कर कर किया, तत्पश्चात उपस्थित शिक्षकों एवं कर्मियों ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्पार्जन कर नमन किया।






           कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एनएसएस के पुर्व कार्यक्रम अधिकारी डा कृष्णमोहन सिंह ने कहा कि अनेकता में एकता का संदेश देने वाले सरदार पटेल के हम ऋणी है और रहेंगे। लौहपुरुष अदम्य साहस और अटल विश्वास की प्रतिमूर्ति थे। संस्मरण व्यक्त करने वालों में डा श्वेता सिंह, डा बलराम राय, डा शोभा मिश्रा, यास्मीन बानो, प्रवीण कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल रहें। इस मौके पर एनएसएस स्वयंसेवक सेविकाओं ने एकता का संकल्प ग्रहण किया गया। साथ ही रन फार युनिटी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन संतोष कुमार यादव ने किया।