Breaking News

जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती


 



चंदौली।। सोमवार दिनांक 02.10.2023 को माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश श्री सुनील कुमार चतुर्थ की अध्यक्षता में सदर तहसील सभागार में गांधी जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छता ही सेवा संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें श्री राजेन्द्र प्रसाद अपर जनपद न्यायाधीश / विशेष पाक्सो एक्ट, श्री विनय कुमार सिंह तृतीय, अपर जनपद न्यायाधीश कक्ष सं0-01, श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ल अपर जनपद न्यायाधीश तृतीय / पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,श्री अनुराग शर्मा, अपर जनपद न्यायाधीश / विशेष (एस०सी०/एस०टी०) एक्ट,श्री श्यामबाबू अपर जनपद न्यायाधीश / एफ.टी.सी. प्रथम, श्री संदीप कुमार सिविल जज(सीनियर डिवीजन), श्री कुंवर जितेन्द्र प्रताप सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट,तथा सुश्री नूतन सिविल जज (जूनियर डिवीजन) एफ.टी.सी द्वितीय न्यायिक अधिकारीगण एवं डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार के अध्यक्ष श्री जयप्रकाश सिंह तथा जनपद न्यायालय के समस्त कर्मचारी, अधिवक्तागण व मुख्यालय के पैरा लीगल स्वयं सेवकगण उपस्थित रहे।





सर्वप्रथम माननीय जनपद न्यायधीश द्वारा दीप प्रज्वलित कर महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया,इसके पश्चात उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारियों, डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार के अध्यक्ष श्री जयप्रकाश सिंह तथा जनपद न्यायालय के समस्त कर्मचारियों द्वारा भी माल्यार्पण किया गया। माननीय जनपद न्यायाधीश के साथ उपस्थित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, बार के अधिवक्तागण व जनपद न्यायालय के कर्मचारीगण द्वारा "रघुपति राघव राजा राम' के गायन से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया, तत्पश्चात जनपद न्यायालय के कर्मचारी श्री प्रदीप कुमार सिंह (सिस्टम आफिसर) व श्री मनीष द्वारा गांधी जी व लालबहादुर शास्त्री के चरित्र का सजीव चित्रण किया गया। 


माननीय जनपद न्यायाधीश श्री सुनील कुमार-चतुर्थ द्वारा महात्मा गांधी के जीवन के बारें में बताया गया कि भारत में हर साल 2 अक्टूबर का दिन गांधी जयंती के रूप में मनाया जाता है। सत्य और अहिंसा के मार्ग पर भारत को अंग्रेजों से आजादी दिलाने में अहम रोल निभाने वाले महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। सत्य और अहिंसा को लेकर बापू के विचार हमेशा से न सिर्फ भारत, बल्कि पूरी दुनिया का मार्गदर्शन करते रहे है और आगे भी करते रहेंगे। जनपद न्यायाधीश  ने महात्मा गांधी के जयन्ती के अवसर पर चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान पर भी चर्चा किया। 


सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ल द्वारा बताया गया कि सरकार द्वारा इस बार गांधी जयंती के अवसर पर देशभर में स्वच्छता संबंधी अनेक कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है। केन्द्र सरकार के प्रयासों से पूरे उत्साह के साथ स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया जा रहा है।


 कार्यक्रम का संचालन न्यायालय प्रबंधक(कोर्ट मैनेजर) श्री बिरेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम समापन के बाद जनपदन्यायालय के अधिकारियों के मार्गदर्शन में न्यायालय परिसर की साफ-सफाई उपस्थित कर्मचारीगण द्वारा की गयी।उक्त कार्यक्रम की जानकारी श्री ज्ञानप्रकाश शुक्ल अपर जनपद न्यायाधीश/पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चन्दौली द्वारा दी गयी।