Breaking News

बलिया में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओ का हंगामा करने का वीडियो वायरल, अध्यापकों के न आने और न पढ़ाने से आक्रोषित छात्र छात्राओं ने जमकर की नारेबाजी



अखिलेश सैनी 

रसड़ा(बलिया) : प्राथमिक विद्यालयों में पठन पाठन का स्तर कैसे कुछ गैर जिम्मेदार अध्यापकों द्वारा गिराया जा रहा है, इसका नमूना शिक्षा क्षेत्र रसड़ा के अठिला गांव में देखने को मिला है।शिक्षा क्षेत्र रसड़ा अंतर्गत अठीला गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओ ने शुक्रवार को पूर्वान्ह 11 बजे  पठन पाठन नही होने से अध्यापकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। छात्र-छात्राओ द्वारा किए जा रहे हंगामा व बवाल का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने पर अधिकारी भी सकते में आ गए। वायरल वीडियो  में आक्रोशित छात्र छात्राएं अध्यापकों के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। छात्राओ का आरोप है कि अध्यपाको के गैर जिम्मेदाराना रवैया से पठन पाठन अक्सर बाधित रहता है जिससे उनका भविष्य संकट में पड़ता दिखाई पड़ रहा है।  । छात्रों ने आरोप लगाया की कुछ अध्यापक तो आते ही नहीं है और  कुछ अध्यापक आते भी हैं तो कार्यालय में बैठकर गपशप करने में मशगूल रहते हैं। अभिभावकों एवं अध्यापकों के समझाने पर आक्रोशित छात्र शांत हुए।