Breaking News

ऐतिहासिक लाग देखने उमडी दर्शकों की भीड़, विधायक रसड़ा ने किया स्वागत




संतोष कुमार द्विवेदी

नगरा,बलिया। शारदीय नवरात्रि के नवमी तिथि को नगरा नगर पंचायत के पूरब मुहल्ले से पूर्वांचल दुर्गा पूजन समारोह समिति के तत्वावधान में निकले ऐतिहासिक लाग को देखने दर्शकों की भीड उमड पडी। पूरब मुहल्ला स्थित दुर्गा मंदिर से निकले लाग में एक दर्जन युवक शामिल रहे। विशेषता यह रही कि सभी युवक कतारबद्ध होकर चल रहे थे। एक दूसरे के गलफड में नुकीले छड़ चुभा हुआ रहता है। सभी युवक एक दुसरे के छड़ को पकडे रहतें हैं। इसे देवी की कृपा मानी जाती है। छड़ को पकडे युवक दुर्गा मंदिर से चल कर पूरे बाजार का भ्रमण करतें हैं। सैकडों महिलाएं व बालिकाएं आगे आगे कलश लेकर चलती हैं। इस दौरान बाजार में कुछ समय के लिये जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।






पुलिस मार्ग का डायवर्जन कर नहर की तरफ से आवागमन शुरु करा देती है। आश्चर्य तो यह है कि नुकीले छड से गलफड में बना छिद्र बगैर दवा के ही अपने आप ठीक हो जाता है। ऐसा लाग जनपद में कही भी नही निकाला जाता है। ऐतिहासिक लाग में धर्मेंद्र चौहान, अनूप चौहान, अनिल, मुकेश, अखिलेश, अरविंद, जितेंद्र, पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश , चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर मौजूद रहे।