बंगाली समाज के पांडाल में माता रानी का खुलासा पट, दर्शन करने के लिये लगी भीड़
बलिया।। सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति एवं सेवा संस्थान जमुना पाठशाला सेंट थॉमस जगदीशपुर पर षष्ठी तिथि शुक्रवार को माता रानी का बड़े हर्षो उल्लास के साथ पूजा अर्चना कर पट खुला। इस पांडाल में बंगाली समाज के पुरोहितों के द्वारा पूजा अर्चना होती है। इस पूजा में हर साल बंगाल से माता रानी की पूजा करने के लिए पुरोहित व ढाकी बाजा आता है।
व्यवस्था प्रमुख सुनील कुमार सेन बताया कि यह पूजा 1948 से यहा मनाया जा रहा है! जो बड़ी ही हर्ष उल्लास के साथ इस साल भी मनाया जा रहा है! पूजा अर्चना के दौरान कुमारेश मित्रा, कल्याण चटर्जी, देवाशीष मजुमदार, गौतम सान्याल, मिहिर विश्वास, अंकित सेन, शुभ सान्याल, विशाल सेन के साथ दर्जनों लोग मौजूद रहे।