Breaking News

लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता से मारपीट व दुर्व्यवहार करने वाले 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार


 




बलिया।। अंततः कोतवाली पुलिस ने लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। बता दे कि पिछले 17 अक्टूबर 2023 को लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता अजित कुमार के द्वारा आरोप लगाया गया कि उनके साथ रविंद्र सिंह, सुधा सिंह और धन जी यादव द्वारा मारपीट और दुर्व्यवहार किया गया है। लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं और कर्मचारियों के साथ अजित कुमार कोतवाली बलिया पहुंच कर तहरीर सौपे। लेकिन कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के उच्चे रसूख के चलते एफआईआर दर्ज करने लगी। ज़ब 23 अक्टूबर तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ तो चीफ इंजीनियर आजमगढ़ ने बलिया आकर पुलिस अधीक्षक से मुलाक़ात की, तब जाकर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।

24 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज होने के बाद ज़ब 30 अक्टूबर तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 1 नवंबर से डिप्लोमा संघ लोक निर्माण विभाग बलिया ने प्रांतीय खंड के परिसर में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। इसके वावजूद ज़ब 8 नवंबर तक पुलिस हाथ पर हाथ बांधे खड़ी रही तो 9 नवंबर को जनपद के सभी कर्मचारियों ने धरना स्थल पर पहुंच कर अपना समर्थन देने के साथ जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौप कर कोतवाली पुलिस को 16 नवंबर तक आरोपियों को गिरफ्तार करने की मोहल्ल्त दी और चेताया कि ऐसा नहीं होने पर 27 नवंबर को एक विशाल रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

ज़ब 16 नवंबर तक भी गिरफ्तारी नहीं हुई तो जनपद के सभी कर्मचारी संगठनों ने एक विशाल रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस रैली से जिला प्रशासन हरकत में आ गया और कर्मचारी संगठनों से कुछ दिनों की और मोहल्लत मांगी। तब कर्मचारी संगठनों ने पुलिस को 30 नवंबर तक का समय दिया। लेकिन कोतवाली पुलिस इस बार कोई भी रिस्क न लेते हुए 21 नवंबर को ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।







 पुलिस अधीक्षक  एस0 आनन्द  के आदेश के अनुपालन मे  अपर पुलिस अधीक्षक  दुर्गा प्रसाद तिवारी व  क्षेत्राधिकारी नगर  एस. एन वैभव पाण्डेय के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली  संजय सिंह के नेतृत्व में दिनांक 21.11.2023 को थाना कोतवाली पुलिस टीम के उ0नि0 राजू कुमार मय हमराह पुलिस टीम द्वारा मुखबिरी सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 583/23 धारा 323/504/506/332/353 भा0द0वि0 व 3(1)द,3(1)ध,3(2)(5)ए  SC/ST. एक्ट से सम्बन्धित 03  वांछित अभियुक्तगण  रविन्द्र सिंह पुत्र स्व0 शकंर दयाल सिंह निवासी परिखरा थाना बासंडीह रोड जनपद बलिया, सुधा सिंह उर्फ मिथिलेश सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी तपनी थाना सुखपुरा जनपद बलिया, धनजी यादव पुत्र अमरेश यादव निवासी करनई थाना सुखपुरा जनपद बलिया को जगन्नाथ तिराहे के पास से समय सुबह 08.10 बजे गिरफ्तार किया गया । थाना स्थानीय द्वारा नियमानुसार कार्यवाही करते हुये अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।


गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास

1. रविन्द्र सिंह पुत्र शंकर दयाल सिंह निवासी परिखरा थाना बासडीह रोड जनपद बलिया 

1. मु0अ0सं0 39/21 धारा 379/386/411/427/504/506 भादवि व 2/3 सार्वजनिक सम्पत्ति अधि0 थाना कोतवाली बलिया ।

2. मु0अ0सं0 548/16 धारा 323/384/452/504/506 भादवि थाना कोतवाली बलिया ।

3. मु0अ0सं0 574/16 धारा 332/353/384/504/506 भदावि थाना कोतवाली बलिया।

4. मु0अ0सं0 583/23 धारा 323/332/353/504 भादवि व 3(1)घ,3(1) द,3(2)(va) एससी/एसटी एक्ट थाना कोतवाली जनपद बलिया ।

2.मिथिलेश सिंह उर्फ सुधा सिंह निवासी तपनी थाना सुखपुरा जनपद बलिया

1. मु0अ0सं0 154/23 धारा 323, 353, 504, 506 भादवि थाना कोतवाली बलिया ।

2. मु0अ0सं0 12/2007 धारा 323, 323, 324, 324, 504, 504, 506, 506 भादवि थाना सुखपुरा बलिया।

3. मु0अ0सं0 39/21 धारा 379, 386, 411, 427, 504, 506 भादवि व 2/3 सार्वजनिक सम्पत्ति अधि0 थाना कोतवाली बलिया ।

4. मु0अ0सं0 658/13 धारा 147, 147, 323, 323, 452, 452, 504, 504, 506, 506 भादवि थाना कोतवाली जनपद बलिया।

5. मु0अ0सं0 583/23 धारा 323/332/353/504 भादवि व 3(1)घ,3(1) द,3(2)(va) एससी/एसटी एक्ट थाना कोतवाली जनपद बलिया ।

3. धनजी यादव पुत्र अमरेश यादव निवासी करनई थाना सुखपुरा जनपद बलिया

1. मु0अ0सं0 583/23 धारा 323/332/353/504 भादवि व 3(1)घ,3(1) द,3(2)(va) एससी/एसटी एक्ट थाना कोतवाली जनपद बलिया ।

2. मु0अ0सं0 39/21 धारा 379, 386, 411, 427, 504, 506 भादवि व 2/3 सार्वजनिक सम्पत्ति अधि0 थाना कोतवाली बलिया ।

 गिरफ्तार करने वाली टीम

1. उ0नि0 श्री राजू कुमार थाना कोतवाली,जनपद बलिया ।

2. का. पंकज कुमार सिंह थाना कोतवाली,जनपद बलिया ।

3. का. प्रदीप कुमार थाना कोतवाली,जनपद बलिया ।

4. का. विकास कुमार थाना कोतवाली,जनपद बलिया ।