Breaking News

यातायात माह(1 नवम्बर से 30 नवम्बर 2023):छात्र छात्रओं के लिए यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन








लखनऊ।। मंगलवार 21 नवम्बर 2023 को पुलिस उपायुक्त यातायात  के निर्देशन में प्रकाश बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज, विशाल खंड गोमतीनगर, लखनऊ में छात्र छात्रओं के लिए यातायात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें यातायात निरीक्षक बिपिन पांडेय ने बड़े ही व्यवहारिक ढंग से यातायात के सड़क चिन्ह, ट्रैफिक लाइट, रोड मार्किंग, चौराहे की जानकारी दी। कार्यक्रम में मारुति सुजुकी के रोड सेफ्टी कार्डिनेटर एहतेशाम ने डेमो दिखाकर सड़क पर पैदल चलने व सायकिल चलाने के सुरक्षित तरीके बताए।






कार्यक्रम में प्रधानाचार्य, शिक्षक व लगभग 100 से अधिक छात्र छात्रओं ने भाग लिया। सभी को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी पेम्प्लेट्स बांटे गए।कार्यक्रम का अयोजन एक्स वार्डन सिविल डिफेंस गोमती नगर लखनऊ नफीस अहमद,आशीष कुमार,सज्जन अली,शाजिया,ऐश्वर्य शर्मा,सद्दाम,प्रबंधक  आर डी मौर्य,प्रकाश बाल विद्या मंदिर विशाल खंड गोमती नगर लखनऊ और प्रधानाचार्य-श्रीमती त्रप्ति सिंह प्रकाश बाल विद्या मंदिर विशाल खंड गोमती नगर लखनऊ ने किया था।