Breaking News

सलेमपुर लोकसभा के दियरा टुकड़ा नंबर 2 ग्राम सभा का हाल, यहां सबका विकास नहीं, हुआ है सबका विनाश : रौशन सिंह चंदन






मनियर बलिया।। एक तरफ केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार का नारा - सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास, का है। वही जनपद बलिया का सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र का एक ऐसा भी गांव है, जहां के लोग अपने सांसद को पिछले साढ़े नौ सालों से देखने को तरस रहे है। जबकि यह ग्राम सभा मनियर नगर पंचायत से मात्र लगभग 5 किमी की दूरी पर है। इस ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एएनएम सेंटर तक नहीं बनाया गया है। इस गांव से मनियर आने वाली सड़क ऐसी है कि अगर गर्भवती महिला को प्रसव दर्द शुरू हुआ और मनियर के लिये परिजन ले कर चले तो बच्चे के रास्ते में ही पैदा होने की 99.99 प्रतिशत की गारंटी है।

उपरोक्त आरोप कांग्रेस के नेता और सलेमपुर लोकसभा से संभावित उम्मीदवार रौशन सिंह चंदन ने लगाया है।बता दे कि श्री चंदन सलेमपुर लोकसभा के अंतर्गत मनियर और दियरा टुकड़ा नंबर 2 में अपनों से मुलाक़ात कर आशीर्वाद लेने पहुंचे थे, तब स्थानीय लोगों ने अपने दुखड़े कों बयान किया। स्थानीय लोगों ने श्री चंदन को गांव के खेतों में घुमा कर अपनी बर्बाद हो चुकी धान की फसलों को दिखाकर कहा कि सरकार कहती है कि सबका विकास हमारा लक्ष्य है लेकिन कोई आकर देखे तो पता चल जायेगा कि हमारा विकास नहीं विनाश हुआ है। धान की फसल बर्बाद हो गयी है लेकिन कोई मुआवजा नहीं मिल रहा है।


गांव तक आने वाली और गांव के अंदर सड़कों का यह हाल है कि आपको कहने के लिये मजबूर होना पड़ेगा कि सड़क में गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सड़के है। लोगों ने श्री रौशन से यह भी कहा कि पिछले साढ़े नौ सालों से हमारे सांसद रविंद्र कुशवाहा जी कभी हमारें दुःखदर्द समझने आये ही नहीं है। ऐसे में सांसद जी कैसे कहेंगे कि उनके साथ सबका विश्वास है। अगर सांसद जी हम लोगों को अपना समझते तो कम से कम एकबार तो यहां आते।

समस्याओं के अम्बार को देखते हुए श्री चंदन ने लोगों को




आश्वस्त किया कि अगर इस क्षेत्र से कांग्रेस को प्रतिनिधित्व मिला तो सबसे पहली प्राथमिकता आप लोगों को स्वास्थ्य सुविधा और अच्छी सड़क तुरंत मिलेगी। कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा की तरह सिर्फ लुभावने नारे नही देती है बल्कि जो वादे करती है उसको पूरा भी करती है। कहा कि जनता महंगाई से त्रस्त है लेकिन सरकार देश विश्व गुरु बनने की राह पर चल रहा है, के नारा लगाने में व्यस्त है। नौजवान बेरोजगारी से परेशान है लेकिन सरकार के कानों में जूँ भी नहीं रेंग रही है।स्थानीय लोगों ने श्री चंदन का जोरदार स्वागत किया। श्री चंदन ने योगी सरकार और जिला प्रशासन से तत्काल बर्बाद हुई धान की फ़सल का मुआवजा देने, गांव तक पहुंचने वाली सड़क का निर्माण कराने और गांव में स्वास्थ्य सुविधा के लिये कम से कम एक उपकेंद्र बनाने की मांग की है।