Breaking News

अंतर महाविद्यालयीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2023-2024 की कुश्ती प्रतियोगिता में नरहेजी (पुरुष वर्ग में ) और दूजा देवी (महिला वर्ग में ) महाविद्यालयों का रहा दबदबा




डा सुनील कुमार ओझा

 बलिया।। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालयीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2023-2024 के अंतर्गत कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दूबेछपरा , बलिया द्वारा वीर लोरिक  स्टेडियम , बलिया में आयोजित किया गया । कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलिया के प्राचार्य प्रो० रवीन्द्र नाथ मिश्र ने किया । विश्वविद्यालय की तरफ से विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के संयोजक प्रो० फूलबदन सिंह, क्रीड़ा सचिव डॉ० विवेक सिंह एवं जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो० अखिलेश राय उपस्थित रहे । इस प्रतियोगिता के पुरुष पहलवानों में नरहेजी  स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय  का दबदबा रहा ।







महिला टीम में दूजा देवी महाविद्यालय, सहतवार की प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाया । प्रतियोगिता में 20 पुरुष प्रतिभागी एवं 6 महिला पहलवानों ने प्रतिभाग किया। अंपायर की भूमिका श्री प्रवीणकुमार , श्री मारुती राय , श्री रमेश एवं सुश्री विभा रहे। अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्रबंधक श्रीमती विमला मिश्रा जी , डॉ० रवि कुमार मिश्र एवं ऊनकी पत्नी डॉ०आशा मिश्रा ने कुश्ती प्रतियोगिता का भरपूर  आनंद लिया ।





महाविद्यालय के क्रीड़ा संयोजक डॉ०शिवेश राय ने मुख्य अतिथि , सम्मानित जनों एवं आगंतुक टीमों का स्वागत किया । प्रतियोगिता के समापन पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० गौरीशंकर द्विवेदी जी ने सभी आगंतुकों तथा टीमों का आभार व्यक्त किया । पुरस्कार वितरण विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के संयोजक प्रोफेसर फूलबदन सिंह, क्रीड़ा सचिव डॉ० विवेक सिंह एवं महाविद्यालय के प्राचार्य सहित वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ०श्याम बिहारी श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्रध्यापक एवं कर्मचारी  उपास्थित रहे। संचालन डॉ०शिवेश राय ने किया ।