आनंद नगर में चोरी की घटनाओं क़ो अंजाम देने वाली 3 चोर गिरफ्तार,6200 रूपये और आरी सलाई रिंच बरामद
मधुसूदन सिंह
बलिया।। पिछले दिनों आनंद नगर मुहल्ले के अलग अलग घरों से चोरी की तीन घटनाओं क़ो अंजाम देने वाले चोर गिरोह के तीन सदस्यों क़ो कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के 6200 रूपये, एक अदद आरी और एक सलाईरिंच बरामद किया है।
लिस अधीक्षक महोदय बलिया एस. आनन्द के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा फहीम कुरैशी के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 29.11.23 को थाना कोतवाली पुलिस टीम के उ0नि0 हितेश कुमार मय का0 आदित्य कुमार मय का0 पंकज कुमार सिंह मय का0 विश्विजय सिंह मय का0 अमरान अली मय का0 अजय पासवान द्वारा थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0सं0 636/2023 धारा 380 भादवि0 व मु0अ0सं0 640/2023 धारा 380 भादवि0 थाना कोतवाली जनपद बलिया व मु0अ0सं0 623/2023 धारा 380 भादवि0 व मु0अ0सं0 606/23 धारा 380 भादवि से संबंधित वांछित 03 नफर *अभियुक्तगण 1. अविनाश कुमार शर्मा उर्फ अस्तूरा पुत्र संतोष कुमार निवासी बेदुआ थाना कोतवाली जनपद बलिया उम्र करीब 18 वर्ष 2. उमेश उर्फ मुअल पुत्र स्व0 धनेश्वर निवासी बेदुआ थाना कोतवाली जनपद बलिया उम्र करीब 21 वर्ष जिसकी 3. आदित्य उर्फ राजा पुत्र प्रमोद सिह निवासी बेदुआ थाना कोतवाली जनपद बलिया उम्र करीब 19 वर्ष को गिरफ्तार किया गया ।
थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जिन व्यक्तियों ने मोहल्ला आनन्द नगर में चोरी की घटना की थी वे ही महिला पालिटैक्निक के सामने तीखमपुर वाले बगीचे में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में एक साथ है। इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए महिला पालिटैक्निक के सामने बगीचे के पास से अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से एक अदद राड लोहे की तथा एक अदद बारी तथा एक अदद सलाई रिन्च व 6200 रुपये चार अलग अलग पुलिन्दों क्रमशः जिनमें तीन पुलिन्दों में 1500 –1500 रुपये तथा एक पुलिन्दे मे 1700 रुपये बरामद हुए ।
बरामदगी
1. एक अदद राड लोहे की
2. एक अदद बारी
3. एक अदद सलाई रिन्च
4. 6200 रुपये नकद (चार अलग अलग पुलिन्दों में)
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1. उ0नि0 हितेश कुमार थाना कोतवाली जनपद बलिया
2. का0 आदित्य कुमार थाना कोतवाली जनपद बलिया
3. का0 पंकज कुमार सिंह थाना कोतवाली जनपद बलिया
4. का0 विश्विजय सिंह थाना कोतवाली जनपद बलिया
5. का0 अमरान अली थाना कोतवाली जनपद बलिया
6. का0 अजय पासवान थाना कोतवाली जनपद बलिया