Breaking News

धारा 377 भादवि व 5एम /6 पाक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त को नगरा पुलिस ने किया गिरफ्तार गिरफ्तार



संतोष द्विवेदी 

नगरा बलिया।। चार वर्षीय बालक के साथ दुष्कर्म करने, दुष्कर्म का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले दुष्कर्मी को नगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के लिए चालान कर दिया है।बच्चें द्वारा घटना की सूचना अपनी मां को देने के बाद पिता द्वारा नगरा थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया। बच्चें का इलाज अस्पताल में चल रहा है।






             उल्लेखनीय है कि दिनांक 14.11.2023 को  उ0नि0 विकास यादव मय हमराह हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार, का0 चन्दन यादव के देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित/वारण्टी/अभियुक्त/संदिग्ध वाहन एवं थाना स्थानीय पर पंजीकृत  मु0अ0स0 357/23 धारा 377 भादवि व 5m/6 पाक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मामूर थे कि मुखवीर खास की सूचना पर अभियोग उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त विशाल कनौजिया पुत्र अजित कनौजिया निवासी गोठाईं थाना नगरा जनपद बलिया को सलेमपुर चट्टी से आगे नहर पुलिया के पास से समय 22.20 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया ।