Breaking News

नये साल में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियो की खुलेगी लॉटरी,8 बनेगे आईजी,40 बनेगे डीआईजी (प्रभाकर चौधरी, एस आनंद सहित कुल 40 )



लखनऊ।। आगामी नव वर्ष में यूपी की योगी सरकार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को प्रोन्नति का तोहफा देने जा रही है। सूत्रों से मिल रही खबर के अनुसार 8 IPS अफ़सर DIG से IG बनेंगे। ये सभु 2006 बैच के 8 IPS अफ़सर है, जिन को जनवरी 2024 में DIG से IG बनाने की तैयारी है। जिनको आईजी बनाया जायेगा, वे है --IPS अब्दुल हमीद,IPS शलभ माथुर,IPS धर्मेंद्र सिंह,IPS L R कुमार,IPS आकाश कुलहरि,IPS डॉक्टर मनोज कुमार,IPS मोहित गुप्ता,IPS हैप्पी गुप्तन।







इसी तरह लगभग 40 IPS अफ़सरों को SSP से DIG बनाया जायेगा।2010 बैच के लगभग 40 IPS अफ़सरो को DIG बनाने की तैयारी,जनवरी 2024 में की जा रही है। इस सूची में बलिया के पूर्व एसपी वैभव कृष्ण व प्रभाकर चौधरी और वर्तमान एसपी एस आनंद का नाम शामिल है। जिनको डीआईजी बनाया जायेगा, उनके नाम निम्न है ---

IPS वैभव कृष्ण,IPS कलानिधि नैथानी,IPS गौरव सिंह,IPS प्रभाकर चौधरी,IPS संजीव त्यागी,IPS शगुन गौतम,IPS पूनम,IPS कुंतल किशोर,IPS हरीश चन्द्र,IPS सत्यार्थ अनिरुद्ध,IPS सतेंद्र कुमार,IPS शिव हरि मीना,IPS राहुल राज,IPS शफीक अहमद,IPS राधेश्याम,IPS कल्पना सक्सेना,IPS सुरेश्वर,IPS रामजी सिंह यादव,IPS संजय सिंह,IPS राम किशन,IPS राकेश पुष्कर,IPS मनोज कुमार सोनकर,IPS कुलदीप नारायण,IPS मनीराम सिंह,IPS किरण यादव,IPS प्रमोद कुमार तिवारी,IPS शहाब रशीद खान,IPS एस आनंद तथा कुछ अन्य अफ़सर बनेंगे DIG.