Breaking News

ADGP ने निकाली मतदाता जागरूक रैली, सुरक्षा बलों ने दिलाया निष्पक्ष चुनाव कराने का वादा




चंदिया मध्यप्रदेश।। नगर भ्रमण कर ADGP डीसी सागर,ASP प्रतिपाल सिंह, SDOP नागेंद्र प्रताप सिंह,चंदिया थाना प्रभारी मंजु शर्मा ने नगर में भ्रमण करते हुए जगह जगह पर लोगों को इकट्ठा करके उन्हें बिना किसी डर झिंझक के वोट डालने की अपील की। साथ ही लोगों को भरोसा दिलाया कि पुलिस प्रशासन  जनता की सेवा में सदैव तत्पर है। सब इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह,आर एस मिश्रा ए एस आई,धर्मेंद्र चौधरी एवं असम बटालियन,सुरक्षा बलों के साथ फ्लैग मार्च निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।