Breaking News

चंद रुपए के विवाद में युवक के सिर पर दुकानदार ने लोहे की राड से किया वार, युवक गंभीर रूप से घायल, मुकदमा दर्ज



नीरज मिश्र दीपू 

चंदिया उमरिया,मध्यप्रदेश ।। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गोद ली हुई मिनी स्मार्ट सिटी के नाम से चर्चित उमरिया जनपद के चंदिया थाना क्षेत्र में चंद रूपये के विवाद में ग्राहक को दुकानदार द्वारा अपने सगे दो भाइयों के साथ मिलकर लोहे के रॉड से मारकर गंभीर रूप से घायल करने का समाचार प्राप्त हुआ है। स्थानीय पुलिस ने तहरीर के आधार पर दुकानदार और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।









 बता दे कि कौड़िया निवासी प्रवीण सोनी ने कथरी नदी के किनारे के जीएन नामक दुकान पर लोहे के फ्रेम को बनवाने का आर्डर दिया था, रेट तय होने के बाद श्री सोनी द्वारा तय रकम 500 जमा कर दी गयी, जिसके बाद दुकानदार ने फ्रेम देने के लिये 3 दिनों का वक्त दिया था । पीड़ित कौड़िया निवासी श्री सोनी ने बताया कि जब मैं फ्रेम लेने आया तो मुझसे और ज्यादा पैसे मांगने लगे जिसपर मैंने कहा कि मैं ज्यादा पैसा नहीं दूंगा। इतने पर दुकानदार व उसके दो सगे भाइयों द्वारा गाली गलौज शुरू कर,रॉकी,शकील एवं एक अन्य ने लोहे की राड से मेरे (प्रवीण सोनी ) सर पर जान से मारने की नियत से वार कर दिया गया । लोगों द्वारा बीच बचाव करने के बाद जान बचाकर वहां से अपने सामान के साथ परिचित दुकानदार के यहां गया, जहां अपना सामान रखकर मै  घटना की सूचना थाना चंदिया में आकर देते हुए एफआईआर दर्ज कराई। चंदिया थाना प्रभारी ने मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है। टाउन इंस्पेक्टर श्रीमती मंजू शर्मा ने बताया कि मामले की सूचना प्राप्त हुई है,जल्द ही पीड़ित को न्याय मिलेगा। कहा कि आगे पीड़ित के मेडिकल  के आधार पर धाराओं में बढ़ोत्तरी हो सकती हैं।