Breaking News

दिवाली के बाद अब छठ में भी पटाखा लगाने के लिए उभाँव पुलिस को चाहिए पैसे, ऑडिओ वायरल



 बलिया।। उभांव पुलिस द्वारा अस्थायी लाइसेंस बनवाकर दीपावली में पटाका बेचने वाले  दुकानदार से अवैध रूप से पैसा वसूलने के बाद भी हल्का नम्बर 4  के सिपाही राहुल द्वारा पुनः पैसा मांगने का ऑडियो वायरल हो रहा है। पैसा मांगने की बात  जब एक पत्रकार द्वारा कही गयी तो सिपाही का कहना है कि गुंडई मत करो, तुमसे क्या मतलब है, हम दुबारा पैसा लेंगे। इस आडियो के बाद एक बार फिर उभांव पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगने लगा है। जिससे उभांव पुलिस से लोगो  को न्याय मिलने की उम्मीद नही दिख रही है।








 एक सप्ताह पूर्व में पतनारी गांव निवासी एक महिला को पटीदारों द्वारा जमीन कब्जा करने और मारने - पीटने के बाद न्याय की उम्मीद में उभांव थाना पहुँची महिला को उभांव थानाध्यक्ष द्वारा तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज करने के बजाय  उल्टे महिला को डांटकर भगा दिया गया। जिससे  महिला न्याय के लिए दर-दर भटक रही है।