Breaking News

केंद्रीय विद्यालय बलिया में बालिकाओं को दिया जा रहा है सेल्फ डिफेन्स का प्रशिक्षण




बलिया।। पीएम श्री कार्यक्रम के तहत केंद्रीय विद्यालय बलिया के तत्वाधान मेँ दस दिवसीय बालिकाओं को कराटे एवं सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।इन बालिकाओं कों  बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन के सीनियर खिलाड़ी निक्की यादव (ब्लैक बेल्ट) के द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। इन बालिकाओं कों सेल्फ डिफेन्स के साथ साथ कराटे की बारीकीयों से अवगत कराया जाएगा, जिससे कि वो आत्मनिर्भर बन सकें।




केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ0 अरुण कुमार सिंह ने छात्राओं सम्बोधित करते हुआ कहा वर्तमान परिवेश को देखते हुए लड़कियों को आत्मनिर्भर और निडर बनाना आवाश्यक हैं।इस लिए इन्हें सेल्फ डिफेन्स एवं कराटे प्रशिक्षण लेना जरुरी है जिससे कि वे अपनी सुरक्षा स्वम् कर सके।साथ ही उन्होंने बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन के सचिव एल बी रावत को इस कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाने और अमूल्य सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

इसकी जानकारी पीएम श्री कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण शिविर की संयोजिका निधि दुबे ने दी ।इस अवसर पर विद्यालय के अन्य शिक्षक एवम शिक्षिकाए भी मौजूद रहे।