Breaking News

कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री सिंह के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन





नीरज मिश्रा की रिपोर्ट

चंदिया मध्यप्रदेश।।विधानसभा चुनाव को लेकर नगर में कांग्रेस की ओर से विधायक प्रत्याशी सावित्री सिंह का चुनाव प्रचार के लिए गढ़ी प्रांगण के निकट कार्यालय का शुभारंभ उमरिया जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी जगदीश सैनी पूर्व कांग्रेस विधायक एवं वर्तमान जिला अध्यक्ष अजय सिंह सह प्रभारी संजीव खंडेलवाल की उपस्तिथि में किया गया। उपस्थित नेताओं ने अपने सम्बोधन में जनता से कांग्रेस  के लिए वोट देने की अपील की।





साथ ही पूर्व कांग्रेस विधायक ने कहा कि यदि हमारी सरकार बनती है तो हम गरीबों के हित में काम करेंगे।चंदिया में बने अस्पताल में डाक्टरों की कमी को दूर करने के साथ ही अन्य सुविधायों के लिए प्रशासन/सरकार से माँग कर पूरा कराने का काम करेंगे।








इस मौके पर युवा नेता राघव अग्रवाल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुख्तियार खान,मनोज मानु द्विवेदी, राजा अग्रवाल,वंश रूपशर्मा एड. वलभद्र मिश्रा,मुकेश तिवारी रज्जब खान,नियाज खान एड. संजय अग्रवाल के साथ सभी काग्रेस नेताओं ने कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस को वोट देकर सरकार बनाने की माँग की।