छात्र संघ चुनाव नहीं, तो बलिया में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी का चुनाव में छात्र करेंगे विरोध : नागेंद्र सिंह झून्नू
बलिया।। छात्र संघ चुनाव कराने को लेकर टीडी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष नागेंद्र बहादुर सिंह झून्नू के नेतृत्व में छात्रों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा। छात्र नेता नागेंद्र बहादुर सिंह उर्फ झुन्नू ने कहा कि तीन साल से हमलोग चुनाव कराने के लिए प्रयास कर रहे है।विधान सभा में उच्च शिक्षा मंत्री कह चुके है कि छात्र संघ चुनाव कराने पर कोई नही रोक है। महामहिम राज्यपाल और सरकार से ज़ब रोक नहीं है, तो शासन से कैसे रोक है। कहा कि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में आ रहे उच्च शिक्षा मंत्री जी से अनुरोध है कि बलिया समेत पूरे यूपी में छात्र संघ चुनाव कराने की घोषणा करें। अन्यथा की स्थिति में पूरे प्रदेश में छात्र आंदोलन करेंगे और आगामी लोकसभा चुनाव में उसी तरह पूरे प्रदेश में भाजपा प्रत्याशियों का विरोध करेंगे जिस तरह तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती द्वारा छात्र संघ चुनाव पर रोक के बाद बसपा प्रत्याशियों का किया गया था।
बाइट - नागेंद्र बहादुर सिंह झुन्नू छात्र नेता बलिया