पुस्तैनी मकान पर दबंग द्वारा जबरिया कब्जा की शिकायत को लेकर दिव्यांग परिवार समेत कलेक्ट्रेट पर दे रहा है धरना, आत्मदाह करने की भी कह रहा है बात
बलिया।। नगर पंचायत सहतवार के वार्ड नंबर 6 पूर्वी कुआ निवासी दिव्यांग मंगल प्रसाद पुत्र स्व रामानंद अपने भाई और पत्नी बच्चों समेत कलेक्ट्रेट पर दो दिनों से धरने पर बैठा है। इसका आरोप है कि दबंग सुनील सिंह व शिवजी सिंह इसके घर पर नाजायज तरीके से कब्जा कर रहे है। आरोप लगाते हुए कहा है कि स्थानीय पुलिस व प्रशासन उसकी कोई भी बात नहीं सुन रहा है। यह भी कहा है कि अगर उसके घर पर हो रहे कब्जे को नहीं रोका गया तो वह आत्मदाह कर लेगा।
इस संबंध में ज़ब थानाध्यक्ष सहतवार से बात की गयी तो उनका कहना है कि सुनील सिंह द्वारा जिस मकान में पिलर लगाने का काम किया जा रहा है, वह मंगल प्रसाद के पट्टीदार के हिस्से का है और इन लोगों ने रजिस्ट्री करायी हुई है। वही मंगल प्रसाद का कहना है कि सुनील सिंह मेरी मकान पर कब्जा कर रहे है, मेरे पट्टीदार का हिस्सा मेरी मकान के पीछे है।
बलिया एक्सप्रेस का मानना है कि जिला प्रशासन को तत्काल हस्तक्षेप कर इस प्रकरण का पटाक्षेप कर देना चाहिए।