Breaking News

मिट्टी के दिये बनाकर बच्चों ने दी दीवाली की शुभकामनाएं



हरदोई।। वैदिक विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की शिक्षिका व क्राफ्ट विशेषज्ञ श्रीमती अलका गुप्ता ने बच्चों को मिट्टी के दिये बनाने सिखाये।  बच्चो ने शिक्षिका के निर्देशन मे सुंदर सुंदर मिट्टी के दिये बनाये, फिर उन दियों को सुंदर कलाकारी कर रंगो द्वारा सजाये। बच्चोँ ने रंगोली सजाकर व दिये जलाकर दीवाली की खुशी जाहिर की । बच्चों ने कहा कि वह घर पर भी मिट्टी के दियों को बनाकर, सजाकर इकॉफ्रेंडली दीवाली मनाएंगे।






शिक्षिका अलका गुप्ता ने बताया कि बच्चों ने हस्तकला कार्याशाला मे बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया व इकोफ्रेंडली दीवाली मनाने व तेज आवाज वाले पटाखे न जलाने की शपथ ली। साथ ही बच्चों को दीवाली के त्यौहार के महत्व के बारे मे भी बताया। अंत मे सभी शिक्षक शिक्षिकाओं व छात्र छात्राओं ने एक दूसरे को दीवाली की शुभकामनाएं दी। इससे पहले भी प्रशिक्षिका अलका गुप्ता बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हस्तनिर्मित समग्री बनाना सिखाती रही है। इस अवसर पर शिक्षिका आकांक्षा सिंह व  शिक्षक कुलदीप सिंह , राम गुलाम वर्मा सहित छात्रा अंशिका तिवारी, अनुष्का तिवारी, छवि शर्मा, समृद्धि दीक्षित, कोमल, वैष्णवी गुप्ता, छात्र रामवीर, अंश कश्यप आदि सहित सभी छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।