Breaking News

जे एन सी यू मे पंचम दीक्षान्त समारोह की तैयारी अंतिम चरण मे




बलिया।। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय,बलिया के पंचम दीक्षान्त समारोह को अन्तिम रूप देने में विश्वविद्यालय प्रशासन लगा हुआ है। कुलपति प्रो.संजीत कुमार गुप्ता ने विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियों,अधिकारियों, प्राध्यापकों  और दीक्षांत समिति के सभी सदस्य गण की बैठक की और व्यवस्था को सर्वोत्तम बनाने के लिए सामूहिक प्रयास करने के लिए निर्देशित किया। विवि परिसर में भव्य पंडाल लगाया जा रहा है। जिसमें संबद्ध महाविद्यालयों के प्राध्यापक एवं प्राचार्य गण, कार्य परिषद एवं विद्या परिषद के सदस्य गण, उपाधि प्राप्तकर्ता विद्यार्थी, जन प्रतिनिधिगण, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी गण सम्मिलित होंगे। विश्वविद्यालय में 26 नवम्बर को पंचम दीक्षान्त समारोह आयोजित हो रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल स्वर्ण पदक विद्यार्थियों को पदक प्रदान करेंगी।






कुलपति प्रो.संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि हमने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। अब हम लोग अतिथियों का स्वागत और व्यवस्था को सर्वोत्तम बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रहें है।हमारे पास जितनी सुविधा में उसमें हम बेहतर करने का प्रयास कर रहे है।इस अवसर पर कुलसचिव एस. एल.पाल, निदेशक, शैक्षणिक, संकायाध्यक्ष गण, कुलानुशासक, परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालय के प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।