Breaking News

बाबा रामदल सूरजदेव स्मारक पीजी कालेज पकवाइनार-रसड़ा में वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन : कुलपति प्रो संजीत कुमार गुप्ता ने किया शुभारम्भ





अखिलेश कुमार सैनी 

रसड़ा (बलिया) : जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया द्वारा प्रायोजित अंतर महाविद्यालीय क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ गुरूवार को बाबा रामदल सूरजदेव स्मारक पीजी कालेज पकवाइनार-रसड़ा में वालीबाल प्रतियोगिता से हुआ। वालीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने बाबा रामदल सूरजदेव पीजी कालेज के निदेशक शिवेंद्र बहादुर सिंह के साथ दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस प्रतियोगिता की पुरुष टीम में सतीश चंद कालेज विजेता तथा दुजादेवी महाविद्यालय उपविजेता रही। महिला टीम में श्रीनारहेजी महाविद्यालय विजेता तथा बाबा राम दल सूरज देव स्मारक पीजी कालेज उप विजेता रही।





 इस प्रतियोगिता में सात पुरुष टीम जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बाबा राम दल सूरज देव स्मारक पीजी कालेज, राजेंद्र सिंह लॉ कॉलेज, दूजा देवी महाविद्यालय, श्री नरहेजी महाविद्यालय, सतीश चंद पी जी कॉलेज श्री मुरली मनोहर टाउन कॉलेज एवं तीन महिला टीम बाबा राम दल सूरज देव स्मारक पी जी कॉलेज, दूजा देवी महाविद्यालय श्री नरहेजी महाविद्यालय ने प्रतिभाग किया। कुलपति ने कहा कि सामाजिक समरसता को अगर सबसे अधिक संजीवनी मिलती है तो वह खेल के मैदानों से ही।  छात्रों को अपनी क्षमता एवं निरंतर अभ्यास से खेल जगत में सतत आगे बढ़ने का प्रयास करते रहना चाहिए। निर्णायक की भूमिका में किशोर गिरि एवं मनोज सिंह रहे। सभी के प्रति आभार महाविद्यालय के निदेशक शिवेंद्र बहादुर सिंह ने किया।