न्याय के पथ से विचलित न हों पत्रकार - न्यायमूर्ति सुधीर नारायण
पत्रकारों की चुनौतियां और मानदंड दोनों में हुआ है बदलाव- ज्ञान धनुक चंद
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने इक्यासी प्रतिभाओं का किया सारस्वत अभिनंदन
प्रयागराज।।देश के मान्य संपादकों पत्रकारों और पत्रकार संगठनों के हितों की रक्षा के लिए कृत संकल्पित न्यास के रूप में कार्यरत भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने पर्यटक सुविधा केंद्र श्रृंगवेरपुरधाम के भव्य सभागार में 81 प्रतिभाओं को अभिनंदन पत्र, प्रतीक चिन्ह , अंगवस्त्र एवं उपहार देकर अलंकृत किया। इस ऐतिहासिक समारोह के मुख्य अतिथि माननीय न्याय मूर्ति सुधीर नारायण जी रहे एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मॉरीशस से पधारे प्रखर शिक्षाविद एवं मानस मर्मज्ञ माननीय ज्ञान धनुक चंद्र जी थे।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक डॉक्टर बालकृष्ण पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में वक्ताओं ने पत्रकारिता की चुनौतियां - कारण और निवारण विषय पर अपने सारगर्भित वक्तव्य दिए। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति सुधीर नारायण जी ने कहा कि पत्रकार न्याय के पथ से कभी विचलित ना हों और वह अपनी लेखनी का उपयोग समाज हित में करें। पत्रकार न्याय का पक्ष प्रबलता से रखेंगे तो उनकी लेखनी पर कभी आंच नहीं आएगी। अति विशिष्ट अतिथि ज्ञान धनुकचंद जी ने कहा कि पत्रकारों की चुनौतियां और पत्रकारिता के मानदंड दोनों में व्यापक परिवर्तन हुआ है और इस बदलाव के कारण सबकी जिम्मेदारियां भी बढ़ी हैं। इस क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों का सामना निर्भीकता से करना होगा।
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय के संचालन में संपन्न हुए इस समारोह को जहाँ मारीशस से आये विशेष अतिथि दावजीत जीलोल , श्रीमती धनरावती जीलोल , शर्मीली दिगम्ब, छाया शूकर , सरस्वती बीरबल प्रयागराज महिला प्रकोष्ठ की डॉक्टर रश्मि शुक्ला का आशीर्वाद मिला। वहीं महासंघ के मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष पुरुषोत्तम मिश्रा,वरिष्ठ पत्रकार अमरनाथ झा,चर्चित चित्रकार एवं चिंतक रविंद्र कुशवाहा, गौतमबुद्धनगर से आए प्रख्यात पत्रकार नंद गोपाल वर्मा,पूर्व जिला सूचना अधिकारी जे एन यादव, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहन मनोरमा ने भी कार्यक्रम क़ो सम्बोधित किया। इस के साथ-साथ भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम पाण्डेय , राष्ट्रीय मुख्यमहासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया, राष्ट्रीय महासचिव डॉ योगेंद्र कुमार मिश्रा विश्वबंधु,राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पवनेश कुमार पवन, उत्तर प्रदेश इकाई के प्रांतीय प्रभारी सच्चिदानंद मिश्रा,प्रांतीय संरक्षक रामचंद्र राय,प्रांतीय उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ला,प्रांतीय कोषाध्यक्ष हौसला प्रसाद पटेल, साहित्य प्रकोष्ठ के डॉ राम लखन चौरसिया , रामायण मेले के महामंत्री उमेश चंद द्विवेदी, देश दर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी प्रदीप सिंह ने भी अपने अपने विचार रखे।
इस कार्यक्रम में प्रयागराज मंडल के अध्यक्ष अजय कुमार पांडेय मंडल संरक्षक विश्वनाथ त्रिपाठी मंडल मुख्य महासचिव शमशाद अली प्रयागराज जिला अध्यक्ष रमाकांत त्रिपाठी , मुख्य महासचिव राजेंद्र पांडेय, कौशांबी के अध्यक्ष हिमाचल मौर्य अयोध्या के अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्रा प्रतापगढ़ के चंद्रशेखर तिवारी भदोही के सुनील कुमार दुबे रायबरेली के रोहित कुमार तिवारी मिर्जापुर के प्रकाश सिंह टिकेत , मध्य प्रदेश के प्रवक्ता दिलीप त्रिपाठी , रीवा संभाग के अध्यक्ष डॉ मनोज पाठक आजमगढ़ जिला अध्यक्ष कृष्णमणि शुक्ल रीवा के भूपेंद्र त्रिपाठी अमित पाठक सहित कमलेश सिंह , ननकेश बाबू यादव , लालचंद प्रजापति, मिथिलेश द्विवेदी , डॉ लक्ष्मी धर चतुर्वेदी,, रजनीश पाण्डेय, विद्या कांत मिश्र , नफीस अहमद, मुश्ताक जी, विपिन मिश्रा सहित सैकड़ों पत्रकार साहित्यकार कवि समाज सेवी उपस्थित रहे। सभी को अभिनंदन पत्र प्रतीक चिह्न अंगवस्त्र व उपहार दिया गया। आभार रमाकांत त्रिपाठी ने व्यक्त किया।