जननायक चंद्रशेखर विश्विद्यालय के एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पहले दिन नरहेजी का दबदबा
संतोष कुमार द्विवेदी
नगरा,बलिया।।श्री नरहेजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरहीं के तत्वावधान में जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय की दो दिवसीय अंतरमहाविद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पहले दिन मेजबान नरहेजी महाविद्यालय नरहीं के खिलाडियों का दबदबा रहा। प्रतियोगिता का शुभारंभ विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के संयोजक डा. फूलबदन सिंह व थानाध्यक्ष नगरा अतुल कुमार मिश्र ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन के पश्चात खिलाडियों को मशाल देकर किया। अतिथियों द्वारा मार्चपास्ट की सलामी भी ली गई। 100 मीटर महिला वर्ग की दौड में रानी चौहान गांधी महाविद्यालय मिड्ढा प्रथम, पूजा यादव टीडी कालेज बलिया द्वितीय व राधा सोनी गुलाब देवी महिला महाविद्यालय बलिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर की दौड बालक वर्ग में अखिलेश कुमार नरहेजी महाविद्यालय नरहीं प्रथम, मुहम्मद नासीर नरहेजी महाविद्यालय नरहीं द्वितीय व उमेश कश्यप गांधी महाविद्यालय मिड्ढा तृतीय स्थान पर रहे। 1500 मीटर की दौड बालिका वर्ग में आंचल जायसवाल श्री नरहेजी महाविद्यालय नरहीं प्रथम, तनूजा श्री नरहेजी महाविद्यालय नरहीं द्वितीय व प्रीति साहनी नरहेजी महाविद्यालय नरहीं ने तृतीय स्थान हासिल किया।
400 मीटर की दौड बालिका वर्ग में प्रीति साहनी नरहेजी महाविद्यालय नरहीं प्रथम, मनीषा यादव टीडी कालेज बलिया द्वितीय व रीना यादव गुलाब देवी महिला महाविद्यालय बलिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद बालिका वर्ग में वंदना पाल नरहेजी महाविद्यालय नरहीं प्रथम, रानी चौहान गांधी महाविद्यालय मिड्ढा द्वितीय व प्रिया मौर्या बजरंग पीजी कालेज दादर को तृतीय स्थान मिला। गोला प्रक्षेप बालक वर्ग में कामख्या सिंह श्री नरहेजी महाविद्यालय नरहीं प्रथम, शिवांक तिवारी कमलादेवी बजोरिया डिग्री कालेज दुबहड द्वितीय व दिवेश कुमार नरहेजी महाविद्यालय नरही तृतीय स्थान पर रहे। गोला प्रक्षेप बालिका वर्ग में काजल नरहेजी महाविद्यालय नरहीं को प्रथम, प्रिया मौर्य बजरंग पीजी कालेज दादर द्वितीय व प्रतिमा बजरंग पीजी कालेज को तृतीय स्थान मिला। क्रीडा परिषद के संयोजक ने अपने संबोधन में कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। खेल आपसी सौहार्द बनाये रखने का महत्वपूर्ण माध्यम है। नरहेजी महाविद्यालय के सचिव डा. विजय नारायण सिंह ने समस्त अतिथियों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौंके पर विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के सचिव डा. विवेक सिंह, प्राचार्या डा. सुशीला सिंह, कार्यालय अधीक्षक राजेश सिंह , उपनिरीक्षक राकेश प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार मिश्र आदि मौजूद रहे। अंत में अतिथियों ने प्रथम दिन के विजेता खिलाडियों को मेडल देकर सम्मानित किया।