Breaking News

महिला के साथ मारपीट करने व हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार





संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया के निर्देश पर अपराध व अपराधियो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में नगरा पुलिस ने कस्बे में एक दूकान पर कपड़ा खरीदने आई महिला के साथ मारपीट व जानलेवा हमले के आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।






                 थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र ने बताया कि थाने के उपनिरीक्षक छुन्ना सिंह मय हमराह क्षेत्र में गश्त पर निकले थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि कपड़ा खरीदने आई महिला के साथ मारपीट व जानलेवा हमले का आरोपी इमरान उर्फ मोनू निवासी पश्चिम मोहल्ला कस्बा नगरा भितुकुना मोड़ पर मौजूद हैं। मुखबिर की बातो पर विश्वास कर पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर आरोपी को हिरासत में ले लिया तथा थाने ले आई और आवश्यक कार्यवाही करने के बाद न्यायालय भेज दिया। गौरतलब है कि बुधवार को थाना क्षेत्र के रेकुआ निवासी महिला रीना देवी अपने पुत्री के साथ नगरा कस्बा स्थित रोशन शाह दाता के मजार के सामने स्थित कपड़े की दूकान पर कपड़ा खरीदने पहुंची। कपड़ा लेने के बाद महिला पैसा कुछ कम दे रही थी। इसी बात को लेकर दुकानदार व महिला ग्राहक में विवाद हो गया। जिसपर दुकानदार अपने परिजनो संग मिलकर महिला एवं उसकी पुत्री को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था।