Breaking News

राहुल ठाकुर के भोजपुरी छठ गीतों ने मचाया धमाल :इहे बरवा मांगी ए छठी मईया, सीमवा पर बाड़े सईया......





संतोष कुमार द्विवेदी 

नगरा, बलिया।। लोक आस्था के महापर्व सूर्यषष्ठी के अवसर पर नगरा के पंचफेड़वा घाट पर आयोजित भजन संध्या में युवा भोजपूरी कलाकार राहुल ठाकुर विक्की ने एक से एक से बढ़कर एक भजन व छठ गीत प्रस्तुत कर दर्शको का मन मोह लिया। भजन संध्या का शुभारंभ विक्की ने गणेश वन्दना से किया। इसके बाद विक्की ने छठ की पारंपरिक गीत कटले ना कटे समयिया हो, उगी हे दीनानाथ.., केरवा के फरेला घेवद से, ओह पर सुगा मेडराय..., बहंगी लचकत जाए... जैसे गीतो को सुनाकर युवाओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।






इसके आलावा राहुल ने ईहे बरवा दिह ए छठि मईया, सिमवा पर बाड़े सईया सहित अन्य भजन व भोजपूरी भक्ति गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर नगर के वार्ड नं दस के सभासद लाल बहादुर यादव उर्फ मुंशी ने यूवा कलाकार को अंग वस्त्र से सम्मानित किया। मंच का संचालन राजू चौहान ने किया। इस मौके पर क्षेत्रधिकारी रसड़ा मो फहीम, थानाध्यक्ष अतुल कुमार मिश्र,उप निरिक्षक छुन्ना सिंह सहित पुलिस एवं महिला पुलिस सहित पूर्व प्रमुख निर्भय प्रकाश, अमरेंद्र सोनी, संतोष कुमार द्विवेदी, राजू सोनी, योगेंद्र कुमार, डा डी एन प्रसाद सहित काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।