Breaking News

अक्षत कलश का नगरा में हुआ भव्य स्वागत, आरती के बाद की गयी पूजा





संतोष कुमार द्विवेदी

नगरा, बलिया।। अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूजित अक्षत कलश सभी जिलों के खंडों में निमंत्रण के लिए प्राप्त कर विश्व हिंदु परिषद के सह प्रांत मंत्री मंगलदेव चौबे सोमवार को नगरा बाजार में पहुंचे, जहां विहिप के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ द्वारा दुर्गा मन्दिर पर पूजित अक्षत कलश की आरती पूजन कर स्वागत किया गया। इस मौके पर विहिप के जिला कार्याध्यक्ष दीपक गुप्ता ने बताया कि पूजित अक्षत और पत्रक रसड़ा जिले के सभी हिंदू परिवारों में वितरित किया जाएगा। स्वागत में प्रमुख रूप से विहिप के सुनिल यादव, पिंटू पांडेय, सुशील कुमार, सभासद कृष्ण कुमार कुशवाहा, भाजपा नेता अमरेंद्र सोनी, दीपक कुमार, संतोष पाण्डेय, प्यारेलाल पांडेय, आकाश सैनी, संदीप सिंह चिंटू, राजकुमार सिंह,अभिषेक वर्मा सहित विहिप एवं भाजपा के कई अन्य प्रमुख कार्यकर्ता मौजूद रहे।





        गौरतलब है कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के पहले पूरा देश राममय नजर आए,इसको लेकर देश के 5 लाख गांव में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान पूजित अक्षत चावल भेजा गया है। इसको लेकर श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 50 प्रांत इकाइयां बनाई है। सैकड़ों वर्ष के संघर्ष और हजारों बलिदानों के बाद आज अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए बनकर तैयार हो रहा है।तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तिथि की भी घोषणा कर दी है।