Breaking News

कुछ इस अंदाज में जाकिर हुसैन ने मनाया बलिया स्थापना दिवस





बलिया।। शहीद पार्क चौक में गांधी प्रतिमा के समीप वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व सामाजिक कार्यकर्ता मदर टेरेसा बाल शिक्षा सेवा समिति के संस्थापक जाकिर हुसैन ने 1 नवंबर 2023 बलिया स्थापना दिवस के अवसर पर  बच्चों के साथ केक काटकर कुछ अलग अंदाज में बलिया स्थापना दिवस को मनाया।साथ ही उन्होंने बताया कि हमें बच्चों के साथ रहना बहुत ही अच्छा लगता है। कहा कि बच्चे ही देश के भविष्य हैं और मैं उन्हीं लोगों के साथ अपना कोई भी कार्य को करता हूं। मेरा सपना है कि बलिया जनपद से भी ऐसे ऐसे बालक निकले जो जनपद का नाम रोशन कर सकें क्योंकि बलिया को बागी कहा जाता है। इस दौरान बलिया अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ, पंकज गुप्ता आशीष पटेल रिंकू गुप्ता अश्वनी तिवारी राशिद कमाल से खाली सोनी गुप्ता आशुतोष गुप्ता पंकज सिंह राहुल मिश्रा व दर्जनों मित्रागढ़ मौजूद रहे।