Breaking News

जिला विकास अधिकारी ने दलित स्टेनो को कहे अपशब्द, स्टेनो हुआ बेहोश, अस्पताल में भर्ती, लगाया गंभीर आरोप

 


बलिया।। जिला विकास अधिकारी के द्वारा जातिसूचक शब्दों के साथ गाली देने से मुख्य विकास अधिकारी बलिया के स्टेनो के अचेत होकर गिर जाने से प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। आनन फानन में गौरीशंकर राम को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज चल रहा है।





सीडीओ के स्टेनो गौरी शंकर राम ने  डी डी ओ राम जीत राम मिश्रा पर हमेशा जातिसूचक शब्दों के साथ गाली देकर बेइज्जत करते रहने का गंभीर आरोप लगाया है । श्री राम ने कहा कि श्री मिश्र रोज किसी न किसी कर्मचारी को गाली देकर बेइज्जत करते रहते है। आज मै तो बच गया लेकिन इनकी गाली से तंग आकर कोई मर गया तो उसके बाल बच्चों की कौन जिम्मेदारी लेगा। कहा कि अगर आज मेरी मौत हो गयी होती तो मेरे बाल बच्चों का क्या होता। साहब ब्राह्मण है किसी को भी गाली देकर बेइज्जत कर सकते है।

सुनिये स्टेनो गौरीशंकर राम ने क्या कहा ----